सोनीपत, 30 अप्रैल (हप्र)
सोनीपत सिविल अस्पताल में आक्सीजन प्लांट ने काम करना शुरू कर दिया है। इस प्लांट से रोज 40 जंबो आक्सीजन सिलेंडर के बराबर उत्पादन हो सकेगा। प्लांट का डीसी श्यामलाल पूनिया ने विधिवत रूप से शुभारंभ किया और कहा कि मरीजों को इससे काफी राहत मिलेगी।
डीसी पूनिया ने कहा कि इस प्रकार के प्लांट से ऑक्सीजन की बड़े स्तर पर बड़ रही आवश्यकता की पूर्ति होगी। उन्होंने कहा कि यह ऑटोमेटिक प्लांट सीधे हवा से ऑक्सीजन तैयार करेगा और स्टोरेज टैंक में ऑक्सीजन भरता रहेगा।
जब ऑक्सीजन का यह बड़ा टैंक भर जाएगा, स्वत: ही ऑक्सीजन ट्रांजेक्टर बंद हो जाएगा। जब स्टोरेज टैंक में ऑक्सीजन प्रेशर कम होगा, ठी उसी समय यह ऑक्सीजन ट्रांजेक्टर जमा ऑक्सीजन कोटे को साथ-साथ पूर्ति करता रहेगा।