चंडीगढ़, 22 अप्रैल (ट्रिन्यू)
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा बार-बार उठाया जा रहा ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा सुलझ गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को इस मामले में सीएम मनोहर लाल खट्टर से फोन पर बात की। खट्टर ने फोन पर ही समस्या का समाधान कर दिया। खट्टर ने उन्हें दिल्ली सरकार को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया है। ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर हरियाणा एवं दिल्ली के बीच पिछले तीन दिन से विवाद चल रहा है। बुधवार को हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आरोप लगाया था कि हरियाणा से वाया दिल्ली होकर फरीदाबाद जा रहा ऑक्सीजन का एक टैंकर दिल्ली में लूट लिया गया। इसमें से ऑक्सीजन निकाली गई।
इसके बाद हरियाणा से सभी टैंकरों को पुलिस की सुरक्षा में गंतव्य तक भेजने तथा ऑक्सीजन उत्पादन कंपनियों के बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया था। इस बीच, दिल्ली के एक अस्पताल के प्रबंधकों ने बृहस्पतिवार को ट्वीट करके कहा कि पानीपत रिफाइनरी में एक ट्रक ऑक्सीजन का खड़ा है। इसे दिल्ली नहीं आने दिया जा रहा। हरियाणा पुलिस ने ट्रक को रोका हुआ है।
ट्वीट के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने खट्टर से फोन पर बात की। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच करीब 10 मिनट बातचीत हुई। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन का उत्पादन नहीं होता है। दिल्ली में हरियाणा तथा अन्य राज्यों से ऑक्सीजन आती है। इस पूरे विषय पर बातचीत के बाद हरियाणा के सीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर ऑक्सीजन टैंकर को दिल्ली भिजवाया।
सामान्य हो रही है सप्लाई
पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि दिल्ली जाने वाले किसी भी टैंकर को अनावश्यक रूप से रोका नहीं जाएगा। दिल्ली सरकार भी दिल्ली से होकर फरीदाबाद व अन्य स्थानों पर जाने वाले टैंकरों को सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऑक्सीजन की मांग को लेकर स्थिति सामान्य हो रही है। जल्द इस पर पूरी तरह काबू पा लेंगे।