जितेंद्र अग्रवाल/हप्र
अम्बाला शहर, 25 अप्रैल
देशभर में आॅक्सीजन की कमी की खबरों के बीच आगामी मंगलवार सायं या बुधवार सुबह जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में आॅक्सीजन कंसंट्रेटर प्लांट काम करना प्रारंभ कर देगा। इससे अस्पताल के 160 बेडों के मरीजों को प्रेशर के माध्यम से आॅक्सीजन मिल पाएगी। फिलहाल इस नागरिक अस्पताल में 100 बेड कोविड-19 के मरीजों के लिए रखे गए हैं।
जानकारों की मानें तो इस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्लांट से 93 प्रतिशत शुद्ध ऑक्सीजन बन सकेगी। हवा को कंसंट्रेट कर यह प्लांट के जरिए 200 किलोलीटर के टैंक में भरी जाएगी। इस प्लांट के माध्यम से साधारण हवा को शुद्ध ऑक्सीजन में बदला जायेगा जो पाइप लाइन के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों तक सप्लाई हो सकेगी। इससे बनी आॅक्सीजन सप्लाई के लिए बाकायदा 160 बेडों को चिन्हित करके गैस सप्लाई पाइप लाइन भी बिछा दी गई है। यह आॅक्सीजन कंसंट्रेटर प्लांट ट्रॉमा सेंटर के पीछे लगाया जाएगा जिसके लिए बूथ बना दिया गया है।
इस समय यहां करीब 20 मरीज ऑक्सीजन और वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं लेकिन यहां कई बार आॅक्सीजन समाप्त होने की अफवाहें मरीजों और परिजनों को परेशान करती रहती हैं। बीती रात भी एक ऐसी ही अफवाह फैली हालांकि आॅक्सीजन का पर्याप्त स्टाक अस्पताल में उपलब्ध था। आॅक्सीजन कंसंट्रेटर प्लांट लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग की मैनपावर भी बचेगी और खाली-भरे सिलेंडर लाने-ले जाने में लगने वाला समय भी बच पाएगा। जिले में 900 लीटर ऑक्सीजन की प्रतिदिन जरूरत है। जिले में 851 ऑक्सीजन वाले बेड हैं। इनमें से 265 पर पहले ही मरीज हैं, 75 नॉन ऑक्सीजन वाले बेड हैं जबकि 124 आईसीयू बैड हैं जिनमें से 31 पर मरीज हैं।