जींद, 30 अप्रैल(हप्र)
नागरिक अस्पताल में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों ने शनिवार को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला को सौंपा। आउटसोर्स कर्मियों का कहना था कि उनकी दो से तीन माह का वेतन बकाया है जोकि अबतक नहीं मिला है। यह वेतन उन्हें शीघ्र दिलाया जाए। डिप्टी एमएस ने आश्वासन दिया कि आउटसोर्स की बकाया वेतन शीघ्र दिलवाया जाएगा। इसके अलावा जो अन्य समस्याएं हैं, उन्हें भी दुरुस्त करवाया जाएगा। आउटसोर्स कर्मी राजेश, सुनील, विकास, प्रवीण आदि ने डिप्टी एमएस को सौंपे ज्ञापन में बताया कि पिछले दो-तीन माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है। अब उन्हें कौशल विकास निगम के तहत कार्य करवाया जा रहा है लेकिन गाइडलाइन स्पष्ट न होने के चलते उन्हें परेशानी हो रही है। गाइडलाइन के अनुसार उन्हें दो लीव मिलती हैं।
इसके अलावा उनकी ड्रेस को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। हाजिरी को लेकर भी कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं है। डिप्टी एमएस ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करवा दिया जाएगा।