पानीपत, 22 अप्रैल (निस)
स्वास्थ्य विभाग में लगे आउटसोर्स कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
वहीं, कर्मचारियों के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मिलकर बताया कि किस तरह से ठेकेदार द्वारा आउटसोर्स पर लगे कर्मचारियों को परेशान किया जाता है।
जिस पर उपायुक्त ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि वे इस बारे में सीएमओ से बात करेंगे और उनके ज्ञापन को मुख्यमंत्री के पास जल्द ही भिजवा दिया जाएगा। वहीं, इससे पहले आउटसोर्स पर लगे सफाई कर्मचारी व वार्ड सर्वेंट आदि सिविल अस्पताल में एकत्रित हुए और वहां से जुलूस के रूप में नारेबारी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। वहां पर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के प्रधान जोगिंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सभी कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं, लेकिन फिर भी उनकी मांगों की अनदेखी की जाती है। वहीं, जो भी दूसरा ठेकेदार आता है तो वह उनको हटाने का भय दिखाकर उनको परेशान करता है।
प्रदर्शन करने वालों में सोमदत, आनन्द, नरेश, अशोक, बलवान, संगीता, सुषमा आदि मौजूद रहे।
रोस्टर प्रणाली में करें शामिल
जोगिंद्र सिंह ने कहा की सभी कच्चे कर्मचारियों को ठेकेदारी प्रथा से बाहर निकालकर उनको विभाग की रोस्टर प्रणाली में शामिल किया जाये। वहीं, नये कांट्रेक्ट में सिक्योरिटी गार्ड के पद को समाप्त कर दिया है, उसको भी दोबारा से शुरू किया जाये। वहीं, एसकेएस से डा. सुरेंद्र मलिक ने कहा कि आउटसोर्स पर लगे सभी कर्मचारियों को ईएसआई व पीएफ सहित सभी सुविधाएं दी जाये।