फतेहाबाद, 8 अक्तूबर (एस)
एमएम कॉलेज में आज प्रधान पद के लिए करवाए जा रहे अप्रत्यक्ष चुनाव में 2 छात्र गुटों में हंगामा हो गया। बताया गया है कि भारी संख्या में युवक कॉलेज में दाखिल हो गए, जिनके हाथों में कापे व हथियार थे। हंगामा होता देखकर कॉलेज प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन आरोपी युवक फरार हो गए। इसके बाद कॉलेज में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। बताया गया है कि जिन युवकों ने हंगामा किया, वह आउटसाइडर्स थे।
जानकारी के अनुसार, आज कॉलेज में प्रधान पद के लिए अप्रत्यक्ष तौर पर अनूप गुर्जर कुकड़ावाली व मोनिल बिश्रोई लालवास के बीच चुनाव करवाया जा रहा था। आज जब चुनाव हो रहे थे, तो दोनों गुटों के बीच हंगामा हो गया।
इसके बाद बाहर से बीएड कॉलेज के गेट से बड़ी संख्या में युवक कॉलेज में घुस गए और दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद कॉलेज की ओर से पुलिस को सूचित कर दिया गया। युवक करीब 20 मिनट तक आपस में भिड़ते रहे और कॉलेज में हंगामा करते रहे। इन युवकों के हाथों में कापें व अन्य हथियार थे। पुलिस के आने से पहले सभी आरोपी मौके से भाग गए।
कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. गुरचरण दास ने बताया कि हंगामा करने वाले युवक आउटसाइडर्स थे और इसकी शिकायत पुलिस को कर दी गई है।