जगाधरी, 2 सिंतबर (निस)
हिंदू गर्ल्ज कालेज जगाधरी में संस्कृत विभाग की ओर से शनिवार को संस्कृत दिवस मनाया गया। सरस्वती वंदना से शुरू हुए इस कार्यक्रम में स्लोगन लेखन, संस्कृत शास्त्रों से संबंधित श्लोक, गीत, गायन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इनमें कालेज कर छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कालेज की प्राचार्य मोनिका खुराना ने कहा कि आज संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार की जरूरत और बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी है। मोनिका ने कहा कि संस्कृत भाषा में ही हमारे संस्कार सुरक्षित हैं। प्राचार्य ने कहा कि संस्कृत राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पढ़ाई जानी चाहिए। इस भाषा के बोलने व लेखन करने में विद्यार्थियों को रुचि लेनी चाहिए। इस अवसर पर कालेज की संस्कृत विभाग की अध्यक्षा डा. स्वाति गेरा ने भी संस्कृत को लेकर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में छात्राओं को गीता उपहारस्वरूप दी गई।