ओएसडीएवी स्कूल ने नेटबॉल में जीते पदक
कैथल, 21 मई (हप्र) हरियाणा नेटबॉल संघ द्वारा राज्यस्तरीय 18वीं ट्रेडिशनल चौथी फास्ट 5 तथा दूसरी मिक्स सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता सीबीएसएम स्पोट्र्स स्कूल, निदानी जींद में आयोजित की गई। इसमें ओएसडीएवी पब्लिक स्कूल के मुस्कान, गुरप्रीत, सीया, दीक्षा, नव्या,...
Advertisement
कैथल, 21 मई (हप्र)
हरियाणा नेटबॉल संघ द्वारा राज्यस्तरीय 18वीं ट्रेडिशनल चौथी फास्ट 5 तथा दूसरी मिक्स सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता सीबीएसएम स्पोट्र्स स्कूल, निदानी जींद में आयोजित की गई। इसमें ओएसडीएवी पब्लिक स्कूल के मुस्कान, गुरप्रीत, सीया, दीक्षा, नव्या, निशा, गौरिका, नव्या सैन, चक्षु, व्योम, रोबिन और रुद्राक्ष ने दम दिखाते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें मुस्कान, दीक्षा, नव्या सेन, निशा, रोबिन, चक्षु ने मिक्स सब जूनियर में स्वर्ण पदक तथा फास्ट 5 प्रतियोगिता में रुद्राक्ष और चक्षु ने रजत पदक जीतकर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजु तलवाड़ ने बच्चों को शाबाशी देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Advertisement
Advertisement
×