जींद, 27 दिसंबर (हप्र)
शहर में बस स्टैंड के पास वृद्धा को नशीला पदार्थ सुंघाकर अज्ञात युवक सोने के कंगन, 3 अंगूठी और बालियां निकालकर ले गए। वृद्धा ने इस मामले की जानकारी परिजनों को दी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ जेवरात निकालने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। बहादुरगढ़ की लालचंद कालोनी निवासी 65 वर्षीय राधारानी ने शिकायत में बताया कि वह अपने भाई नरेंद्र से मिलने आई थी जो कि वह जींद में रहता है। उसी दौरान 2 अज्ञात युवक आए और बोले कि बस स्टैंड से बस मिलेगी। बस स्टैंड पहुंचने के बाद उक्त युवकों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया। इससे वह बेसुध हो गई। फिर दोनों युवक उसे एकांत में ले गए और वहां पर उसके सोने के कंगन, 3 सोने की अंगूठी और सोने की बालियां निकाल ली और फरार हो गए। थाना प्रभारी हरिओम का कहना है कि पुलिस ने जांच शुरू दी है।