होडल (निस)
मां ओमवती इंटरनेशनल एजुकेशन सिटी हसनपुर के प्रांगण में शिक्षा विभाग द्वारा ओरिएंटेशन डे कम टैलेंट हंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बीएड प्रिंसिपल डॉक्टर नीलम चौहान ने सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत कर अपनी संस्थान के बारे में अवगत कराया। बीपीएड प्रिंसिपल डॉक्टर संगीता ने छात्रों का स्वागत कर पाठ्यक्रम से अवगत कराकर सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी । कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर एके सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाकर अच्छे अध्यापक बनने के गुण व शैक्षिक तकनीक से अवगत कराया। बीएड की प्रवक्ता आशारानी ने सभी छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम से विस्तृत रूप से अवगत कराया। ओरियंटेशन डे पर हरियाणवी नृत्य गीत संगीत एवं योग की प्रस्तुति द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंच का संचालन वाणिज्य प्रवक्ता डॉक्टर विपिन थरेजा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रिंसिपल डॉक्टर रेखा शर्मा, डॉक्टर सीमा खन्ना, सीमा देवी, लता सिंह, डॉक्टर आनंदपाल, राकेश चौहान आदि मौजूद रहे।