Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मातृ दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

सीवन, 8 मई (निस) मातृ दिवस के अवसर पर राजकीय माद्यमिक विद्यालय खानपुर में मातृदिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरपाल सिंह और स्कूल इंचार्ज रेखा देवी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सीवन में मेडल पहनाकर बच्चों का सम्मानित करते मुख्य अतिथि।-निस
Advertisement

सीवन, 8 मई (निस)

मातृ दिवस के अवसर पर राजकीय माद्यमिक विद्यालय खानपुर में मातृदिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरपाल सिंह और स्कूल इंचार्ज रेखा देवी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पावर ग्रिड पट्टी अफगान के डीजीएम मुनीश गुप्ता ने शिरकत की।

Advertisement

मुख्य अतिथि मुनीष गुप्ता ने अपने संबोधन में माताओं की महत्ता बताते हुए कहा कि माताएं हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि माताओं का प्यार, समर्पण और बलिदान हमें जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करता है।

स्कूल इंचार्ज रेखा देवी ने अपने संबोधन में माताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि माताएं हमारे जीवन को आकार देती है। हमें सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करती हैं। कार्यक्रम में माताओं के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बच्चों ने अपनी माताओं के प्रति प्यार और सम्मान को व्यक्त किया। बच्चों ने माताओं के लिए कविताएं, गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा माताओं की समाज में दी जाने वाली विशिष्ट सेवाओं को दर्शाया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि मुनीष गुप्ता, डीडीओ हरपाल सिंह, स्कूल इंचार्ज रेखा देवी, सरपंच अमनदीप कौर ने माताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मौजूद रही अध्यापिकाओं, खानपुर ग्राम पंचायत की सरपंच अमनदीप, जीपीएस और जीएमएस खानपुर स्कूल की एसएमसी टीम, समाजसेवी महिलाओं, चतुर्थ श्रेणी की महिलाओं को सम्मानित किया गया। मंच का संचालन अध्यापक कुलदीप सिंह ने किया।

पावरग्रिड के जेई भारत भूषण ने पावरग्रिड की ओर से दी जाने वाली सेवाओं को बताया। सम्मानित महिलाओं में रेखा देवी, रूपाली देवी, रजवंत कौर, संतोष देवी, मुन्नी देवी , बृजेश, संतोष देवी, आशा देवी, अनीता देवी, एसएमसी प्रधान सीतो देवी जीपीएस खानपुर स्कूल की एसएमसी प्रधान व सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। बुनियाद के फाइनल राउंड में चयनित छात्र जागृति, गर्वित, दिव्यांशु, नमन को भी इस अवसर पर स्मृति चिन्ह देकर कर सम्मानित किया।

Advertisement
×