सफीदों, 5 सितंबर (निस)
भारत विकास परिषद की स्थानीय इकाई के सौजन्य से मंगलवार को सफीदों के करसिन्धु गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल परिसर में विशेष समारोह का आयोजन शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में किया गया। आयोजक संस्था के अध्यक्ष डाक्टर नरेश वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था के प्रांतीय संयोजक जसबीर मलिक एडवोकेट व जिला सचिव मनीष वर्मा के अलावा जगदीप सिंह कोषाध्यक्ष, विनय खर्ब संयोजक, अशोक शर्मा संयोजक, सुनीता भाटिया महिला सहसंयोजिका, सतीश आचार्य, सुनीता वर्मा तथा मेजबान स्कूल के स्टाफ से डाक्टर सतीश कुमार, राजीव मान, शक्तिसिंह, विजय शर्मा, शिखा शर्मा, गुरचरण सिंह, सुषमा देवी, रेखा देवी, निर्मला देवी व कुमारी पूजा ने भाग लिया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने अपने गुरुओं को हल्दी व चंदन का टीका लगा आशीर्वाद लिया। हाल ही में पदोन्नत हुए तीन शिक्षकों सुनीता वर्मा, सतीश आचार्य व कमलेश शर्मा को प्रशंसनीय सेवा के लिए सम्मानित किया गया। गांव पाजूकलां के राजकीय स्कूल परिसर में भी आज राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान समिति के सौजन्य से शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।