कुरुक्षेत्र, 28 अप्रैल (हप्र)
जिलाधीश एवं उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला में सांवला, खेड़ी मारकंडा, पिपली, पिपली बीएनसी कालोनी, सिरसमा, उमरी, राजकीय स्कूल उमरी, मथाना, खानपुर कोलियां आदि समेत 189 स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश दिए हैं। इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट और बफर जोन बनाकर नोडल अधिकारी नियुक्त कर हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।