चंडीगढ़, 13 अगस्त (ट्रिन्यू)
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एचएसआईआईडीसी के प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में देरी करने वाले अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। पंचकूला के एक प्रोजेक्ट को सात साल से लटकाने के मामले में जिम्मेदार सभी अधिकारियों को चार्जशीट करने के आदेश दिए। प्रोजेक्ट का ठेका लेने वाली कंपनी के खिलाफ भी संज्ञान लेने को कहा। उन्होंने शुक्रवार को चंडीगढ़ में एचएसआईआईडीसी के 10 करोड़ से अधिक कीमत के प्रदेश में चल रहे 14 प्रोजेक्ट्स की सिलसिलेवार रिपोर्ट तलब की। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रोजेक्ट स्वीकृत होने के बाद समय पर पूरा नहीं होता तो इसके लिए अधिकारी सीधे रूप से जिम्मेवार हैं। अधिकारी बहानेबाजी की आदत से बाज आएं, जिससे सरकार की ओर से जारी धनराशि समय पर खर्च होकर प्रोजेक्ट पूरा हो सके।