गुहला चीका, 2 मार्च(निस)
घर घर जाकर इनकम सर्वे के लिए ट्रेनिंग देने के लिए मंगलवार को खंड गुहला के बीएलओ बीडीपीओ कार्यालय चीका में बुलाया गया था। बीडीपीओ कार्यालय पहुंचते ही बीएलओ ने इस प्रशिक्षण का बहिष्कार कर दिया और बीडीपीओ कार्यालय के समक्ष ही सरकार विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी। इस मौके पर बीएलओ ने अपना हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन बीडीपीओ गुहला के नाम सौंपा।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान सुरेश द्रविड़ ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में दी गई परिवारिक आय को सत्यापित करना बेहद कठिन काम है। लोग अपनी उम्र और आय के बारे में सही जानकारी नहीं देते। इन कठिनाइयों के लिए बीएलओ को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। द्रविड़ ने कहा कि बीएलओ के लिए मुख्यत: प्राथमिक शिक्षकों की बड़े पैमाने पर ड्यूटी लगाई गई है। लगभग एक वर्ष बाद बच्चों ने अभी स्कूल आना शुरू किया है। नये दाखिले करने हैं और स्कूल से संबंधित ड्रॉप आउट व अन्य छात्रों से संबंधित सर्वे भी करना है। परीक्षाएं भी सिर पर हैं, ऐसी स्थिति में इनकम सर्वे के लिए अध्यापकों की ड्यूटी लगा सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। प्रदर्शन में जयप्रकाश, रमेश फौजी, ओम प्रकाश, शीशपाल गर्ग, प्रदीप कुमार, महिपाल, पवन कुमार, सतीश कुमार, चांद राम आदि मौजूद रहे।