कुरुक्षेत्र, 2 अप्रैल (हप्र)
परिवार पहचान पत्र बनाने व आय की तस्दीक करने के लिए शिक्षकों की ट्रैनिंग का राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हसला, राजकीय अध्यापक संघ, सर्व कर्मचारी संघ व हजरस ने विरोध किया।
उन्होंने कहा कि आय सर्वेक्षण में शिक्षकों को कोई जानकारी नहीं है। यह वित्तीय एवं आर्थिक मामला है जिसकी तस्दीक शिक्षक नहीं कर सकते हैं। शिक्षकों ने कहा कि इस कार्य के लिए पटवारी या वित्त कर्मचारी ज्यादा उपयुक्त होंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का कार्य शैक्षणिक है और वे पढ़ाना छोड़कर अन्य कार्य करेंगे तो बच्चों का रिजल्ट प्रभावित होगा। इस मामले में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ पिछले दिनों मुख्यमंत्री से मिला था जिसमें मुख्यमंत्री ने यह कार्य शिक्षकों की इच्छा पर छोड़ दिया था। फिर भी शिक्षकों से जबरन यह कार्य करवाया जा रहा है। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान राजेंद्र टंडन, हसला से गिरधारी लाल, हजरस के ओम प्रकाश सरोहा व सर्व कर्मचारी संघ से रामेश्वर उपस्थित रहे।