जिला लाइब्रेरी की नए बस स्टैंड में शिफ्टिंग का विरोध, कल डीसी से मिलेंगे सामाजिक संगठन
फतेहाबाद, 1 जून (हप्र)
शहर की जिला लाइब्रेरी को नए बस स्टैंड में शिफ्ट करने के विरोध में रविवार को पटवार भवन में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने मीटिंग की। लाइब्रेरी बचाओ अभियान के तहत कमेटी गठित की गई। इसमें 5 प्रमुख संयोजक बनाए गए, इनमें पार्षद मोहन लाल नारंग, साहित्यकार डॉ.लोक सेतिया, जिंदगी संस्था के अध्यक्ष हरदीप सिंह, कर्मचारी नेता राजपाल मित्ताथल व एडवोकेट सुशील बिश्नोई को शामिल किया गया। बाकी सदस्य बनाए गए। लाइब्रेरी के स्टूडेंट्स को भी सदस्य बनाया गया है।
कमेटी ने फैसला लिया है कि मंगलवार को इस संबंध में डीसी मनदीप कौर से मिलकर आग्रह किया जाएगा कि जिला लाइब्रेरी को शहर के अंदर ही रखा जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका फायदा मिल सके। साथ ही जिला लाइब्रेरी के नए भवन का भी जल्द निर्माण करवाने की मांग की जाएगी। हरदीप सिंह, मोहनलाल नारंग, डॉ. लोक सेतिया व विनोद अरोड़ा ने कहा कि नए बस स्टैंड तक स्टूडेंट्स को आने-जाने में दिक्कत होती है, साथ ही शहर का कोई व्यक्ति पुस्तक पढ़ने इतनी दूर नहीं जा सकेगा। सायं के बाद तो नए बस स्टैंड पर सामान्य सवारी भी जाने से डरती है, क्योंकि लघु सचिवालय से लेकर नए बस स्टैंड तक तो स्ट्रीट लाइट भी नहीं लगी है तथा शहर से 5 किलोमीटर दूर है। मीटिंग में युवा कांग्रेस नेता आनंदवीर गिल्लाखेड़ा, डॉ. वीरेंद्र सिवाच, गुलबहार सिंह रिटोल, पार्षद सुखदेव सिंह सहित काफी संगठनों के सदस्य मौजूद रहे। याद रहें कि शहर में बीडीपीओ ऑफिस में चल रही जिला लाइब्रेरी का भवन कंडम हो चुका है। इसे पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट ने भी कंडम घोषित कर दिया है। इस कारण जिला प्रशासन ने लाइब्रेरी को नए बस स्टैंड की बिल्डिंग में शिफ्ट किया है।