सोनीपत 29 अक्तूबर (हप्र)
नगर निगम में शामिल 13 गांवों में भेजे गए प्रोपर्टी टैक्स नोटिस के विरोध में बृहस्पतिवार को सर्व टैक्स समिति की बैठक फाजिलपुर गांव में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया है कि आग्रह के बावजूद प्रशासन टस से मस नहीं हो रहा है। ऐसे में ग्रामीणों के सामने आंदोलन का ही रास्ता बचा है। बैठक में तय हुआ है कि पहले सभी गांव में जाकर लोगों को टैक्स के बारे में जागरूक किया जाएगा और आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इसके बाद प्रशासन को फाइनल नोटिस देकर कार्रवाई की मांग होगी। अगर इसके बावजूद प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता है, तो फिर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान देवेन्द्र गौतम, कर्मबीर सरोहा, रणधीर सिंह, रामफल, पालेराम, अत्तर सिंह, सुनील खत्री, बालकिशन कौशिक, शीशपाल कटारिया आदि मौजूद रहे।