कनीना, 16 मई (निस)
एचएसईबी वर्कर यूनियन की ओर से सरकार की ऑनला इन तबादला नीति का विरोध किया है। यूनियन के मुख्य संगठनकर्ता महावीर पहलवान ने नीति का विरोध करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में बिजली निगम में अनेक कर्मचारी जान से हाथ धो बैठे हैं। सैकड़ों कर्मचारी कोरोना ग्रस्त हैं। उन्होंने उन्हें राहत राशि तथा मेडिकल सुविधा मुहैया करवाने की मांग की है। डीसी रेट पर काम कर रहे कर्मचारियों को भी कोरोना से बचने की पीपी किट व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात भी कही।
उन्होंने कहा कि एचएसईबी वर्कर यूनियन निगम में ऑनलाइन तबादला नीति के लागू किए जाने का विरोध करती रही है। यूएचबीवीएन तथा डीएचबीवीएन में यूडीसी, एलडीसी, जेई के तबादले कर दिए गए। पारदर्शिता के नाम पर लागू की जा रही ऑनलाइन पॉलिसी के तहत किए गए तबादलों में अधिकारियों द्वारा अनदेखी की जा रही है। ऐसे कर्मचारी जिनका मैरिट स्कोर बहुत कम था, उनको मनपसंद स्टेशन अलाॅट किये गये जबकि अच्छी मैरिट वाले कर्मचारियों को आउट सर्कल तक भेज दिया गया।
तकनीकी कर्मचारियों का भी कर दिया तबादला
हाल ही में 6 मई 2021 को चीफ ऑपरेशन पंचकूला द्वारा एएलएम, लाइनमैन, शिफ्ट अटेंडेंट, फोरमैन आदि तकनीकी कर्मचारियों का ऑनलाइन तबादला के लिए पत्र जारी कर दिया गया जबकि उपरोक्त मीटिंग में किसी भी फोरमैन स्तर तक तकनीकी कर्मचारी का तबादला न करने पर सहमति बनी थी।