जींद, 12 नवंबर (हप्र)
एसएफआई और भारत की जनवादी नौजवान सभा, जिला कमेटी जींद ने मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और पीजी कोर्स की फीस में वृद्धि का विरोध किया है। एसएफआई जिला प्रधान पूनम जांगड़ा, राज्य सहसचिव दीपक बेरीवाल और डीवाईएफआई जिला सचिव नरेश दनौदा ने फीस बढ़ाने के आदेश को तुरंत वापस लिया जाए।