हिसार 6 सितंबर (हप्र)
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा ने 265 मार्गों पर प्राइवेट परमिट दिए जाने व कौशन निगम के तहत परिचालक भर्ती किए जाने की योजना की कड़ी निंदा की है। सरकार एवं विभाग के इस कदम के खिलाफ सांझा मोर्चा ने 9 सितंबर को रोहतक में बैठक बुलाई है, जिसमें आगामी आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश ग्रेवाल, रमेश श्योकंद, इंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह, आजाद गिल, जयभगवान कादियान, संजीव कुमार, हरिकिशन, विनोद शर्मा व अशोक खोखर ने संयुक्त बयान में बताया कि भाजपा सरकार 265 मार्गों पर जनता व कर्मचारियों की मांग के बिना ही प्राइवेट परमिट देने की योजना लागू कर रही हैं।