हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा से विरोधी दल के नेता बौखलाए : डा. शिव शंकर
भिवानी, 12 अगस्त (हप्र) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक डा. शिव शंकर भारद्वाज ने कहा कि हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा में उमड़ रही भीड़ को देखकर विरोधी दल के नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर जनता को गुमराह कर रहे...
भिवानी, 12 अगस्त (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक डा. शिव शंकर भारद्वाज ने कहा कि हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा में उमड़ रही भीड़ को देखकर विरोधी दल के नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। वह आज भिवानी विधानसभा क्षेत्र के गांव मानहेरू में हरियाणा मांगे हिसाब के तहत ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज हालात बद से बदतर हो गए हैं। किसान खून के आंसू रो रहा है। किसान का काम है खेत में अन्न पैदा कर देश का पेट भरना, मगर किसान पसीना नहीं, खून बहा रहे हैं। मोदी जी ने कहा था कि किसान की आमदन डबल करेंगे, मगर डबल नहीं की। किसान बार-बार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बॉर्डर पर बैठे हैं। अब चुनाव नजदीक देखकर भाजपा घड़ियाली आंसू बहा रही है। अब सभी फसलों पर एमएसपी देने का वादा किया जा रहा है।
सरकार को अब किसान, मजदूर, गरीब याद आ रहे हैं, लेकिन 10 साल तक कुछ नहीं किया। भाजपा की सरकार जुमलेबाज सरकार है।

