हिसार, 7 सितंबर (हप्र)
बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को त्वरित व पारदर्शी तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना विपक्ष के नेताओं का रास नहीं आ रहा है। विपक्षी नेताओं ने तो यह कहना आरंभ कर दिया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वे फैमिली आईडी और पोर्टल की व्यवस्था को समाप्त कर देंगे। इससे यह प्रतीत होता है कि न तो वे प्रदेश का विकास चाहते हैं और न ही जनता की भलाई।
उन्होंने कहा कि हम मुफ्त में बांटने की बजाय लोगों को स्वावलंबी बनाने पर जोर दे रहे हैं, ताकि नागरिक स्वाभिमान से अपना जीवनयापन कर सकें। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप पार्टी सतलुज यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना चाहती है, लेकिन प्रदेश के लोग उनके मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे। आम आदमी पार्टी के नेता लोगों को मुफ्त की सुविधाएं देने की बात करते हैं, लेकिन जनता बहुत समझदार है।
उधर, बहबलपुर गांव में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों का अवलोकन किया। गांव बहबलपुर में महिलाओं के 7 ग्रुप हैं और 70 महिलाएं इससे जुड़कर अनेक उत्पाद बनाकर अपनी आजीविका बढ़ा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 साल पहले की सरकारों द्वारा सरकारी नौकरियों के लिए शुरू की गई पर्ची व खर्ची की व्यवस्था को मौजूदा राज्य सरकार ने समाप्त कर दिया है। हमारी सरकार ने मिशन मैरिट पर चलते हुए युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं। गांव मिर्जापुर का आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए उन्होंने बताया कि गांव में मेरिट के आधार पर 56 नौकरियां लगी है। इनमें से 15 नौकरी केंद्र सरकार की है।
बहबलपुर गांव में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार न्यूनतम सरकार-अधिकतम शासन के मंत्र के साथ प्रदेश में निरंतर विकास की नई परिभाषा लिख रही है। व्यवस्था परिवर्तन और सिस्टम में सुधार लाने के लिए हमने तकनीक का सहारा लिया और योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थी तक पहुंचाया।
विद्यार्थियों के टेबलेट का साॅफ्टवेयर होगा अपडेट
मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीक के युग में आगे बढ़ते हुए प्रदेश सरकार ने दसवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को टैबलेट दिए हैं। विद्यार्थियों को दिए गए टैबलेट में इस वर्ष कुछ सब्जेक्ट बढ़ाकर उनके सॉफ्टवेयर अपडेट किए हैं, जिससे वे उन विषयों की ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कम विषयों के सॉफ्टवेयर थे, इस साल इसमें बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि नेट कनेक्टिविटी बेहतर रहे इसके लिए सरकार मोबाइल कंपनियों से बातचीत कर रही है और कनेक्टिविटी बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है ताकि पढ़ाई में कोई बाधा न आए।