फरीदाबाद, 3 अप्रैल (हप्र)
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा हाल ही में अग्रिम जमा राशि लिए जाने का विरोध फरीदाबाद में बढ़ता जा रहा है। अभी हाल ही में नीलम चौक से बी के चौक तक शहर के प्रमुख समाजसेवी संस्थानों ने सेव फरीदाबाद के बैनर के नीचे रोष प्रदर्शन किया जिसमें सैकड़ों उपभोक्ताओं ने भाग लिया। शनिवार को सेव फरीदाबाद के संयोजक पारस भारद्वाज ने कैबिनेट मंत्री मूल चंद शर्मा, राजेश नागर, नीरज शर्मा, नयनपाल रावत को ज्ञापन सौंपा और गुहार लगाई की जनहित को ध्यान में रखते हुए सरकार को तुरंत प्रभाव से यह आदेश वापस ले लेना चाहिए।
ज्ञापन देने में पारस भारद्वाज के साथ सेक्टर 16 मार्केट एसोसिएशन के प्रधान ओपी भारद्वाज, समाजसेवी बिट्टू यादव, समाजसेविका रश्मि सीखरी, स्वाति त्यागी, अतुल खन्ना, करण पाराशर आदि शामिल रहे।