गुहला चीका, 23 अगस्त (निस)
हूडा कालोनी नंबर दो में अपने पति के साथ गली में घूम रही महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला के पति ने जब छेड़छाड़ का विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने अपने कुछ अन्य साथियों को बुला महिला के पति पर हमला कर उसकी बाइक फूंक डाली।
कालोनी वासी ने चीका थाना में दी शिकायत में बताया कि शनिवार शाम को वह अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर सैर कर रहा था। इसी दौरान बाइक पर आए एक व्यक्ति उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। पीड़ित ने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त युवक ने फोन कर कुछ अन्य युवकों को बुला लिया और उसके साथ मारपीट की व उसी बाइक को आग लगा दी।
चीका थाना प्रभारी निर्मल कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट करने व बाइक को आग लगाने के आरोपों के तहत मामला दर्ज कर लिया है।