करनाल (हप्र) :
स्पेशल टास्क फोर्स अम्बाला की टीम ने करनाल से एक नशा तस्कर को काबू कर लाखों रुपये कीमत की 18 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद की है। जांच अधिकारी सुभाष चन्द्र ने बताया कि मूलत: करनाल के गांव कबूलपुर खेड़ा के नशा तस्कर अमृतपाल को सीएमडी सिटी से काबू किया गया और उसका एक साथी अभी फरार है। जानकारी के अनुसार वे कार में छुपाकर यह अफीम लाये थे और इसकी सप्लाई हरियाणा और पंजाब में की जानी थी। उन्होंने बताया कि तस्करों ने यह अफीम झारखंड से 22 लाख 80 हजार रुपये में खरीदी थी। बताया गया है कि झारखंड से लाई गई इस अफीम में तस्कर कुछ मिलावट करने की तैयारी में थे और इसे बेचकर लाखों का मुनाफा कमाने की योजना थी।