सोनीपत, 2 अक्तूबर (हप्र)
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिक्का कालोनी में एक निजी क्लीनिक पर छापेमारी करके एमपीटी किट बेचने का भंडाफोड़ किया है। टीम ने संचालक को रंगे हाथ काबू किया और क्लीनिक को सील कर दिया। टीम ने आरोपी को पुलिस के हवाले करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। सीएमओ डा. जेएस पुनिया को सूचना मिली थी कि एमपीटी किट बेचने का काम सिक्का कालोनी में हो रहा है। इस पर उन्होंने एक टीम का गठन पीएनडीटी अधिकारी आदर्श शर्मा के नेतृत्व में किया। डा. शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली की सिक्का कालोनी स्थित एक क्लीनिक में 500 रुपए में एमटीपी किट बेची जा रही है। सूचना के बाद डा. सुभाष और डा. अरविंदम सहित एक टीम का गठन किया था। इसके बाद एक फर्जी ग्राहक बनाकर बनाया गया और इसे निशान लगाकर 500 रुपए दिए। जैसे ही क्लीनिक संचालक ने किट दी उसे स्वास्थ्य विभाग ने पकड़ लिया।