‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ शुरू, अपराधियों में हड़कंप
हरियाणा पुलिस ने प्रदेशभर में अपराध पर नकेल कसने के लिए अब बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। राज्य में अपराधियों के ठिकानों और संदिग्ध गतिविधियों वाले इलाकों की पहचान कर ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ लागू किया गया है। अभियान के तहत पुलिस रात-दिन गांवों से लेकर शहरों तक सर्च, नाकाबंदी, फ्लैग मार्च और गश्त कर रही है।संवेदनशील इलाकों में गलियां रोशन की जा रही हैं, सीसीटीवी से निगरानी बढ़ाई गई है और सिविल प्रशासन के साथ मिलकर सफाई और निगरानी व्यवस्था मजबूत की जा रही है। पुलिस का टारगेट अपराधियों की नेटवर्क तोड़ना और हॉटस्पॉट्स को पुलिस डोमिनेशन में लाना है। ऑपरेशन की शुरुआत के पहले 24 घंटे ही पुलिस के लिए बड़ी सफलता लेकर आए हैं।पूरे हरियाणा में दबिश, गश्त और गिरफ्तारी अभियान में पुलिस ने 5 कुख्यात समेत 136 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सबसे ज्यादा कार्रवाई फरीदाबाद पुलिस ने की, जहां 25 बदमाश पकड़े गए। इस दौरान तलाशी में पुलिस ने 1 पिस्टल, 1 राइफल, 2 मैगज़ीन और 37 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यह जब्ती इस बात का संकेत है कि अभियान शुरू होते ही गैंग और अपराध नेटवर्क बैकफुट पर हैं।
अवैध खनन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, मशीनें जब्त
पंचकूला पुलिस ने अवैध खनन पर सख्ती करते हुए 22 से 29 नवंबर के दौरान लगातार गश्त और छापेमारी में 17 टिप्पर, 1 जेसीबी और 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की हैं। अब पुलिस खनन विभाग के साथ मिलकर लीज़ क्षेत्र और सीमा की जांच करा रही है। इन इलाकों में पुलिस की निगरानी अब 24 घंटे की गई है, जहां कमांडो टीम, फ्लाइंग स्क्वॉड, सीसीटीवी कंट्रोल रूम और नाइट पेट्रोलिंग अलर्ट मोड पर है।
साइबर अपराध पर भी शिकंजा
साइबर अपराध को लेकर भी कार्रवाई तेज है। फरीदाबाद साइबर पुलिस ने दो मामलों में 24 घंटे के अंदर झारखंड से तीन और यूपी से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। एक महिला से 11 लाख 22 हजार रुपये ठगने वाले तीनों आरोपियों को धनबाद से पकड़ा गया, जबकि ऑनलाइन ‘रिव्यू टास्क’ के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को सीतापुर से गिरफ्तार कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
सिरसा का मोस्ट वांटेड हत्यारोपी दबोचा
सिरसा पुलिस ने गैंगवार से जुड़े सनसनीखेज अपहरण और हत्या केस के आरोपी लखवीर सिंह उर्फ लक्की को राजस्थान, पंजाब और दिल्ली में लगातार ठिकाना बदलते आखिर पकड़ लिया। आरोपी पर 5 हजार का इनाम था और पुलिस इस केस में अब तक 12 बदमाश गिरफ्तार कर चुकी है। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है और बाकी फरार आरोपियों पर भी शिकंजा कसने के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं।
