मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

47.33 करोड़ से बनेगा ओपन एयर थिएटर, ऑडिटोरियम

नगर निगम ने लगाया टेंडर, 30 महीने में शहरवासियों को मिलेगी सौगात
निगम द्वारा तैयार किया गया ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम का डिजाइन। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर/जगाधरी,16 फरवरी (हप्र/निस)

नगर निगम द्वारा सेक्टर-17 में 47 करोड़ 33 लाख 71 हजार रुपये की लागत से ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा। नगर निगम द्वारा इसके निर्माण को लेकर टेंडर जारी किया है। टेंडर लेने वाली एजेंसी को लगभग 30 महीने के भीतर इसका निर्माण पूरा करना होगा। टेंडर अलॉट होते ही ओपन एयर थिएटर का निर्माण शुरू किया जाएगा। यह शहर में पहला ऐसा ओपन एयर थिएटर होगा। जहां एक साथ एक हजार लोग किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा ले सकेंगे। अभी तक कोई भी सरकारी कार्यक्रम जगाधरी अनाज मंडी या तेजली खेल परिसर में करने पड़ते थे। ओपन एयर थिएटर बनने से हर सरकारी कार्यक्रम इसमें किए जा सकेंगे।

Advertisement

सेक्टर 17 में 5.45 एकड़ में होगा तैयार

ओपन एयर थिएटर का निर्माण नगर निगम की दिव्य नगर योजना के तहत किया जाएगा। इसके लिए सेक्टर-17 और गुरु नानकपुरा के बीच खाली पड़ी करीब 5.45 एकड़ जगह चिन्हित की गई है। इसका डिजाइन कुरुक्षेत्र के आर्किटेक्ट से तैयार कराया गया है। तैयार डिजाइन के अनुसार ओपन एयर थिएटर की एंट्रेंस और बैक साइड में पार्किंग होगी। इसमें 300 कार खड़ी करने की क्षमता होगी। फ्रंट पर ओपन एयर थिएटर होगा, जिसमें खुले आसमान के नीचे मंच व उसके सामने 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। मंच के साथ कलाकारों के तैयार होने के लिए अलग से मेकअप व अन्य रूम होंगे। ओपन एयर थिएटर के पीछे एक हजार लोगों की बैठने की क्षमता का ऑडिटोरियम होगा। जहां इंडोर कार्यक्रमों के लिए स्टेज व सामने एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। साथ ही वीआईपी, कांफ्रेंस व अन्य रूम भी होंगे।

नगर निगम द्वारा ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। एजेंसियां 11 मार्च तक टेंडर भर सकती हैं। टेंडर अलॉट होते ही ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम का निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा। इसके बनने से शहरवासियों को काफी फायदा होगा।

-आयुष सिन्हा, आयुक्त, नगर निगम, यमुनानगर-जगाधरी

Advertisement
Show comments