मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

52.87 करोड़ से बनेगा ओपन एयर थियेटर व ऑडिटोरियम, 18 माह में होगा तैयार

6.98 करोड़ से होगा सौंदर्यीकरण
यमुनानगर में मंगलवार को विकास कार्याें का शिलान्यास करते विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व अन्य। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर,13 अगस्त (हप्र)

नगर निगम द्वारा सेक्टर 17 में 52.87 करोड़ की लागत से ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम का निर्माण किया जायेगा। वहीं 6.98 करोड़ की लागत से शहर की तीन मुख्य सड़कों का सौंदर्यीकरण और 7.24 करोड़ की लागत से कैल कचरा निस्तारण प्लांट में शेड का निर्माण किया जाएगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से पंचकूला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से व विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने रिमोट से तीनों विकास कार्यों का शिलान्यास किया। विधायक अरोड़ा ने ओपन एयर थियेटर एवं ऑडिटोरियम के डिजाइन का निरीक्षण किया और एक्सईएन विकास धीमान से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि 18 माह के भीतर इसका निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। शेड बनने से बारिश के दौरान कचरा निस्तारण कार्य में कोई रुकावट नहीं आएगी। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, साढ़ौरा के पूर्व विधायक बलवंत सिंह भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला मौजूद रहे। निगमायुक्त आयुष सिन्हा व अधीक्षण अभियंता हेमंत कुमार ने बताया कि नगर निगम द्वारा ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम के लिए सेक्टर-17 में करीब 5.45 एकड़ जगह चिन्हित की गई है। इसका निर्माण दिव्य नगर योजना के तहत होगा। इसका डिजाइन कुरुक्षेत्र के आर्किटेक्ट से तैयार कराया गया है। ओपन एयर थिएटर की एंट्रेंस और बैक साइड में पार्किंग होगी।

Advertisement

Advertisement
Show comments