बरवाला, 14 सितंबर (निस)
जींद के अर्जुन स्टेडियम में 1 अक्तूबर को होने वाली राज्य स्तरीय वैश्य संकल्प रैली ऐतिहासिक होगी और यह रैली वैश्य समाज की एकता दिखाने का काम करेगी। यह बात आज हरियाणा वैश्य महासम्मेलन के युवा प्रदेशाध्यक्ष एवं वैश्य मोटरसाइकिल चेतना यात्रा के आयोजक मुनीष गोयल ने आज यहां अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
उन्होंने बताया कि इस रैली का आयोजन हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन हरियाणा व अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम तीनों संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज को राजनीतिक पार्टियों द्वारा उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने के कारण समाज के लोगों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि संकल्प रैली के माध्यम से वैश्य समाज यह संदेश देगा कि जो पार्टी वैश्य समाज को ज्यादा से ज्यादा टिकट देगी सिर्फ उसी पार्टी का समाज द्वारा समर्थन किया जाएगा। इस अवसर पर सम्मेलन के प्रदेश महामंत्री प्रवीण बंसल, जागरण समिति के प्रधान रामपाल, महाराजा अग्रसेन धर्मशाला के प्रधान मदन गोयल, प्रदेश वैश्य समाज सम्मेलन के बरवाला प्रधान कृष्ण मित्तल, विजय गर्ग, सुरेश सिंगला, साधुराम गर्ग, रामफल मित्तल, विनोद बंसल, रमेश सिंगला, अनिल गर्ग व मदनलाल गोयल मौजूद थे।