मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सशक्त बूथ से ही चुनाव में जीत मिलेगी : शिव आशीष

जगाधरी, 4 सितंबर (हप्र) जगाधरी में कांग्रेस नेता आदर्शपाल सिंह के चुनावी कार्यालय में उनके बेटे एवं युवा नेता डॉ. शिव आशीष सिंह ने बूथ कमेटी के सदस्यों की बैठक ली। इसमें विशेष तौर पर शहर के 83 बूथों के...
शिव आशीष
Advertisement

जगाधरी, 4 सितंबर (हप्र)

जगाधरी में कांग्रेस नेता आदर्शपाल सिंह के चुनावी कार्यालय में उनके बेटे एवं युवा नेता डॉ. शिव आशीष सिंह ने बूथ कमेटी के सदस्यों की बैठक ली। इसमें विशेष तौर पर शहर के 83 बूथों के सदस्यों ने शिरकत की। डॉ. शिव आशीष सिंह ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एक -दो दिन में आदर्शपाल सिंह द्वारा नामांकन पत्र भी भर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेहतर बूथ मैनेजमेंट कर हम सभी ने चुनाव जीतना है। उन्होंने कहा कि बूथ पर तैनात सभी कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने के प्रति प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को प्रतापनगर के संगमेश्वर पैलेस में विधानसभा क्षेत्र की बूथ कमेटियां की बैठक होगी, जिसमें बूथ प्रबंधन को लेकर विस्तार से चर्चा होगी। इस अवसर पर विजय बक्शी, जसवंत सिंह संधू, प्रदीप काका, रोहित कुंडू, रणधीर जडोदा, जगपाल गुर्जर, नरेश शर्मा, ललित गुर्जर, गुलाब सिंह, राजेश सरां, सत्येंद्र मांडखेड़ी, मानिक सेठी, सोनू हरजाई, सुभाष पप्पु, अवनीश पप्पु बल्लेवाला, इंद्रराज मथाना आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments