ऐसा ऐतिहासिक फैसला पीएम मोदी ही ले सकते हैं : नायब सैनी
चंडीगढ़, 21 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता की बधाई दी और सेना का आभार जताया। इसके उपरांत हरियाणा भवन नयी दिल्ली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के जांबाज सैनिकों ने आतंकी ठिकानों को उनकी सर जमीन पर ही मिट्टी में मिलने का काम किया है। ऐसा ऐतिहासिक निर्णय प्रधानमंत्री मोदी ही ले सकते हैं।
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद नायब सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय बिजली व शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात की। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री व केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान सैनी ने हरियाणा सरकार की योजनाओं व प्रदेश के राजनीतिक हालात को लेकर रिपोर्ट दी। पंजाब के साथ पानी के मुद्दे पर चल रहे विवाद को लेकर भी इस दौरान बातचीत होने की संभावना है। सीएम ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले से देश के लोग आहत थे और उनमें रोष था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया और हमारे सैनिकों ने आतंकियों को उन्हीं की सर जमीन पर जाकर धूल में मिलाने का काम किया।
सैनी ने कहा कि 2014 से पहले आतंकवादी देश में घुसकर घटनाओं को अंजाम देते थे। प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने का काम किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। अब देश में संतुष्टि का भाव है और आतंकियों में भय का माहौल बना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाक का आतंकी चेहरा पूरी दुनिया के सामने लाकर खड़ा कर दिया।