कलायत/सीवन, 1 सितंबर (निस)
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कलायत व पूंडरी में आयोजित पत्रकार वार्ताओं में भाजपा-जजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सत्तासीन दलों के नेताओं को ही सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर भरोसा नहीं तो प्रदेश की जनता का क्या हाल होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहित अनेक मंत्री प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को छोड़ कर निजी अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। प्रदेश में हर रोज कोरोना प्रभावितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। 65 हजार संक्रमित हो चुके हैं तथा 700 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमराई हुई है। न तो अस्पतालों में सरकार ने आधारभूत ढांचे को मजबूत किया न ही चिकित्सा सुविधाओं में इजाफा। कैथल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जिले के सिविल अस्पताल के कोरोना वार्ड में केवल 40 ही बैड हैं। न टेस्टिंग की सुविधा, न ही चिकित्सक मौजूद हैं। उन्होंने कलायत में मंगलवार को सरकारी व निजी अस्पतालों में पीपीटी किट, मास्क व सेनेटाइजर बांटे।
इस अवसर पर किसान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष धर्मबीर सिंह कोलेखां, बिल्लू चंदाना, बलवान कुराड़, सतबीर उझाना, गुरुदेव ढूंढवा, अशोक जैलदार भी मौजूद रहे।