करनाल, 30 अप्रैल (हप्र)
कल्पना चावला मेडिकल कालेज में कोरोना मरीजों को सुविधाएं नही मिल रही। मरीजों के लिए बेड उपलब्ध नहीं हैं और दाखिल किये गये लोगों को आक्सीजन उपलब्ध नहीं करवाई जा रही। इस तरह के आरोप शुक्रवार को मेडिकल कालेज में आए मरीजों के परिजनों ने लगाये गये। ग्रेटर नोएडा से आये विनोद कुमार ने बताया कि उनका परिवार करनाल में ही रहता है। पह अपनी पत्नी को लेकर कल आए थे। बेड नही मिल रहा और आक्सीजन लगवाने के लिए मरीजों के परिजन डाक्टरों के मिन्नतें कर रहे हैं। बड़ी सिफारिश वाले लोगों को ही आईसीयू तक ले जाया जा रहा है। व्यवस्था पर सवाल करने वालों को अस्पताल के गार्ड धक्के देकर बाहर को रास्ता दिखा देते हैं। इसी तरह के गंभीर आरोप अन्य कई मरीजों के परिजनों द्वारा भी लगाये जा रहे हैं। 40 वर्षीय महिला की मौत के बाद उनके बच्चों ने डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए कहा कि स्टाफ अनट्रेंड है और केवल इलाज का दिखावा हो रहा है। डीसी निशांत यादव ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं होने दी जाएगी। और कोविड में अधिकृत अस्पतालों को जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है।