जुलाना/जींद, 7 सितंबर (हप्र)
मनरेगा योजना में निर्धारित की गई 100 दिन की समयावधि के अनुसार काम न मिलने पर सोमवार को देवरड़ व लजवाना खुर्द के मनरेगा मजदूर जुलाना स्थित बीडीपीओ कार्यालय पहुंचे और काम देने की मांग की। इस दौरान मजदूरों ने आरोप लगाया कि उनके साथ दोगला व्यवहार किया जा रहा है। पूरे साल भर में मात्र 10 दिन ही उन्हें काम मिला है। लॉकडाउन के बाद से उनके परिवारों पर आर्थिक संकट छा गया है। लजवानां खुर्द निवासी रामगोपाल, कृष्णा, चतर सिंह, जसबीर ने बताया कि उन्हें मनरेगा स्कीम के तहत काम नहीं दिया जा रहा है, जबकि अन्य कई गांवों में मजदूरों को पूरा सौ दिन का काम दिया जा रहा है। एबीपीओ नेहा का कहना था कि देवरड़ और लजवानां खुर्द गांव के लिए मनरेगा मजदूरों के काम की डिमांड उच्चाधिकारियों को भेजी गई है।