रेवाड़ी, 20 अप्रैल (निस)
एक व्यक्ति को गूगल पर बैंक के टोल-फ्री नंबर निकाल कर शिकायत दर्ज कराना महंगा पड़ गया। मदद के नाम पर शातिर ठगों ने पहले पूरी जानकारी जुटाई और फिर उसके खाते से 2 लाख 91 हजार रुपये की नकदी साफ कर दी। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
गांव खंडोडा निवासी नित्यानंद कौशिक ने कुछ दिन पहले अपने एटीएम से 20 हजार रुपये की नकदी निकाली थी लेकिन मशीन में अचानक खराबी के कारण 10 हजार रुपए तो निकल गए, जबकि खाते से 20 हजार रुपए की नकदी कट होने का मैसेज आ गया।
उसने अपने स्तर पर गूगल पर पीएनबी का टोल-फ्री नंबर सर्च कर कॉल की तो ठग ने बैंक अधिकारी बनकर पहले नित्यानंद से खाते से संबंधित जानकारी जुटाई और
फिर ओटीपी नंबर भी पता कर लिया। उसके बाद खाते से बारी-बारी कर 2 लाख 91 हजार 800 रुपए की नकदी साफ कर दी। नित्यानंद ने इसकी शिकायत साइबर थाना में दर्ज कराई।