कैथल, 3 अगस्त (हप्र)
बाबू अनंतराम जनता महाविद्यालय कौल में शैक्षणिक सत्र (2022-23) के तहत स्नातक कक्षाओं के लिए अलग-अलग संकायों में दाखिले की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है।
कालेज प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने बताया कि कॉलेज में दाखिले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डॉ. प्रेरणा को दाखिला समिति की संयोजिका एवं नोडल आफिसर नियुक्त किया गया। दाखिला प्रक्रिया आॅनलाइन लाइन रहेगी। इसके लिए कालेज में एक हेल्प डेस्क स्थापित किया गया।
दाखिले के लिए इच्छुक विद्यार्थी प्रात: 9 से सायं 4 बजे तक अपने 10वीं और 12वीं की मार्क लिस्ट, फैमिली आईडी, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र व अपनी फोटो और मूल दस्तावेज साथ लेकर आना होगा। नोडल अधिकारी डा. प्रेरणा ने बताया कि 2 से 9 अगस्त तक दस्तावेज सत्यापन का कार्य किया जाएगा। इसके बाद 12 अगस्त को प्रथम चयनित सूची लगेगी। चयनित विद्यार्थी 16 अगस्त तक अपनी फीस महाविद्यालय में जमा करवा सकता है। 19 अगस्त को दूसरी सूची लगेगी तथा 23 अगस्त तक विद्यार्थी अपनी फीस जमा करवा सकता है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में कला (आर्ट्स) में 320, वाणिज्य (कॉमर्स) में 120, विज्ञान (नॉन मेडिकल) में 60, बीएससी स्पोर्ट्स में 50, डीपीएड में 50, डीएसपीसी में 30 सीटें निर्धारित की गई है।