ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘एक यूनिट रक्त से बच सकती है तीन की जान’

भिवानी (हप्र) एक यूनिट रक्तदान से तीन लोगों का जीवन बचाया जा सकता है, इसलिए हमें रक्तदान के लिए बढ़- चढ़कर भाग लेना चाहिए। यह बात जिला रक्तकोष की इंचार्ज डॉ. मोनिका सांगवान ने रक्तदाता को बैज लगा शिविर का...
blood donation camp
Advertisement

भिवानी (हप्र)

एक यूनिट रक्तदान से तीन लोगों का जीवन बचाया जा सकता है, इसलिए हमें रक्तदान के लिए बढ़- चढ़कर भाग लेना चाहिए। यह बात जिला रक्तकोष की इंचार्ज डॉ. मोनिका सांगवान ने रक्तदाता को बैज लगा शिविर का शुभारंभ करते हुए कही। जिला नागरिक अस्पताल के रक्तकोष में शनिवार को स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के तत्वावधान में सांवरिया इंटरप्राइजिज के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 31 युवाओं ने भाग लिया। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार, नंबरदार एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्द्रपाल सिंह कालू ठाकर, सांवरिया इंटरप्राइजिज के संचालक सोनू उर्फ कालिया मौजूद रहे। डॉ मोनिका सांगवान ने कहा कि रक्तदान महादान है।

Advertisement

Advertisement