पानीपत, 30 अप्रैल (निस)
उत्तर प्रदेश के जिला शामली के गांव कंडेला की 2 बहनों की शादी पानीपत के गांव पसीनाखुर्द निवासी भाइयों से हुई थी। ससुर व उसके भाई से परेशान होकर दोनों बहनों ने 27 अप्रैल को जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने गंभीर हालत में दोनों को असंध रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां एक बहन की मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है। थाना सेक्टर-29 पुलिस ने दोनों बहनों के पिता ओमवीर की शिकायत पर उनके ससुर, उसके भाई और मां के खिलाफ केस दर्ज किया है। पिता ओमवीर ने बताया कि उनकी बेटी रीना की शादी रिंकू और सीमा की शादी अमित के साथ फरवरी-2015 में हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उनका ससुर कृष्ण, उसके भाई बिल्लू और उनकी मां कमला दोनों बेटियों को परेशान करते थे। इसके चलते दोनों बहनों ने जहर खा लिया। जिससे सीमा की मौत हो गई और रीना की हालत गंभीर है।