पलवल, 7 जून (हप्र)
चांदहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात कैंटर की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी रामजीवन के अनुसार गांव डाबर (मेड) जिला जयपुर (राजस्थान) निवासी पहलाद ने शिकायत दर्ज कराई है कि मेरा छोटा भाई भीवाराम कैंटर पर ड्राइवरी करता था। भीवाराम सिकंदराबाद से गाड़ी खाली करके वापस गांव आ रहा था। अलीगढ़ मार्ग पर स्थित सपना होटल पर गाड़ी लगाकर भीवाराम सो गया। कुछ देर बाद भीवाराम गाड़ी से उतरकर फ्रैश होने के लिए जा
रहा था। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने भीवाराम को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।