गोहाना, 27 अगस्त (निस)
बरोदा उप चुनाव के प्रभारी कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल और इस उप चुनाव के लिए गोहाना में स्थापित भाजपा कार्यालय के प्रभारी करनाल के सांसद संजय भाटिया कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नेताओं के सम्पर्क में भाजपा के सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता और नेता आए हैं, पर उनमें से केवल एक ही महिला नेता ने अपनी कोरोना जांच करवाई है, जिसकी जांच पॉजिटिव आई है।
कोरोना पॉजिटिव कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल और करनाल के सांसद संजय भाटिया गोहाना में अलग-अलग जिम्मेदारियां निभा रहे थे। दलाल गांवों के दौरे कर रहे थे। दौरों में उनके साथ चलने वाली गाड़ियों के काफिले में भाजपा के दिग्गज नेता भी चलते रहे।
संजय भाटिया गोहाना में बरोदा रोड पर स्थापित पार्टी कार्यालय को सम्भाल रहे थे जहां बरोदा हलके से समस्याएं ले कर पहुंचने वाले ग्रामीण बड़ी संख्या में उनकी सम्पर्क में आते रहे। भाजपा कार्यालय में ही बैठकों का दौर दिनभर चलता है। इन बैठकों में भाजपा सांसद भाटिया के साथ पार्टी नेता और कार्यकर्ता शरीक होते रहे।
जय प्रकाश दलाल और संजय भाटिया के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद यह जरूरी था कि उनके सम्पर्क में जो भी नेता या कार्यकर्ता आए, वे जरूर अपनी कोरोना जांच करवा लेते, लेकिन कोरोना जांच केवल एक ही ने करवाई है, वह आंवली गांव की भाजपा के महिला मोर्चे की पदाधिकारी रीना शर्मा हैं।