'एक राष्ट्र-एक चुनाव' पदयात्रा का शाहाबाद में भव्य स्वागत
शाहाबाद मारकंडा, 24 मई (निस)
सोनीपत के गोहाना से 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' के समर्थन में शुरू हुई पदयात्रा शुक्रवार रात शाहाबाद पहुंची, जहां स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने बाबा ऋषि मारकंडेश्वर मंदिर परिसर में यात्रियों का जोरदार स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला गौरक्षक प्रमुख महेश भगत ने की। उन्होंने बताया कि यह यात्रा 19 मई को गोहाना के अंबेडकर चौक से आरंभ हुई थी और समापन 26 मई को चंडीगढ़ स्थित राज्यपाल भवन और मुख्यमंत्री आवास पर होगा। एक राष्ट्र-एक चुनाव अभियान के प्रदेश सह-संयोजक मदन मोहन छाबड़ा ने शाहाबाद वासियों को यात्रा की जानकारी दी। यात्रा का नेतृत्व कर रहे शमशेर सिंह ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करना और प्रशासनिक बोझ को कम करना है। महेश भगत ने बताया कि यात्रा के दौरान विभिन्न गांवों की पंचायतों ने अपने समर्थन पत्र यात्रियों को सौंपे हैं, जो बाद में सरकार को प्रस्तुत किए जाएंगे। शाहाबाद के भी कई सामाजिक संगठनों ने अपना समर्थन प्रकट किया है। मौके पर राजेश शास्त्री, सतपाल भाटिया, सुरिंदर सैनी, संदीप सैनी, तिरलोक छपरा, गौरव भगत, गौतम मदान व सुनील मदान मौजूद रहे।