सोनीपत, 21 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा-यूपी के किसानों के बीच हुए सीमा विवाद में यूपी के किसान की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी गांव खुर्मपुर का रहने वाला धर्मजीत है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।
वहीं, मामले में गिरफ्तार जिला पार्षद नंदकिशोर चौहान व उसके चचेरे भाई मनोज को चार दिन का रिमांड पूरा होने पर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले में दो ट्रैक्टर व राइफल घटनास्थल से बरामद कर चुकी है। उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के गांव नंगला बहलोलपुर के मुकेश ने शुक्रवार को पुलिस को बताया था कि सीमा विवाद में फसल काटने को लेकर हुई फायरिंग में उसके भाई अनिल कुमार (38) की हत्या कर दी गई थी।
राइफल एवं 2 ट्रैक्टर बरामद
मुकेश ने हत्या का आरोप भाजपा के जिला पार्षद नंदकिशोर चौहान समेत 17 लोगों पर लगाया था। इसमें पुलिस ने नंदकिशोर चौहान व उसके चचेरे भाई मनोज को गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें चार दिन के रिमांड पर लिया गया था। पुलिस ने घटनास्थल से राइफल व दो ट्रैक्टर बरामद किए थे। बाद में मामले की जांच सीआईए-2 को सौंपी गई थी। सीआईए-2 में शामिल संदीप कुमार ने कार्रवाई करते हुए आरोपी धर्मजीत को गिरफ्तार कर लिया है।