गन्नौर, 20 मई (निस)
सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर 2 व्यक्तियों ने दिल्ली की रहने वाली एक महिला से एक लाख रुपये ठग लिए। मामले में थाना बड़ी पुलिस ने दिल्ली के जेपी नगर निवासी हेमलता की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता हेमलता ने बताया कि वर्ष 2019 में उसका पानीपत कोर्ट में चौकीदार पद के लिए साक्षात्कार था। इस दौरान उसकी मुलाकात शमशेर नाम के व्यक्ति से हुई जिसने खुद को एलडीसी बताया था। साक्षात्कार के अगले दिन शमशेर ने उसके पास फोन कर कहा कि चौकीदार पद के लिए 20 लोगों का चयन किया गया है जिसमें से 10 लोगों की ही नियुक्ति की जानी है। इनमें से जो भी रिश्वत देगा उन्हें ही नियुक्ति दी जाएगी। आरोप है कि शमशेर ने उससे नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये की मांग की। इसके बाद शमशेर अपने साथी कुलदीप के साथ गन्नौर बस स्टैंड पर आए। उन्होंने अपना पता राजीव कालोनी, नीलोखेड़ी, करनाल बताया। इसके बाद दोनों आरोपी उससे एक लाख रुपये ले गए, लेकिन फाइनल लिस्ट में उसका नाम नही आया।
जब आरोपियों से रुपये लौटाने की मांग की तो वे उसे दूसरे विभाग में नौकरी दिलाने की बात कहने लगे। आरोप है कि आरोपियों ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया।