रोहतक (निस) :
चौबीस घंटे के दौरान यहां तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई। वीरवार को भी उपचार के दौरान एक मरीज की मौत हो गई और मरने वालों का आंकड़ा तीस पर जा पहुंचा है, जोकि चिंता का विषय है। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इस बारे में बैठक कर प्रंबधों की समीक्षा की और लोगों का सरकार की हिदायतों की पालना करने को कहा। सीएमओ अनिल बिरला का कहना है कि वीरवार को 67 नए केस सामने आए है और अब जिले में कोरोना संक्रमण मरीजों का आंकड़ा 2833 पर जा पहुंचा है। बुधवार को भी दो मरीजों की मौत हुई थी और वीरवार को भी उपचार के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरीज कई दिन से भर्ती थे और रिकवर नहीं हो रहे थे। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण रोकने के लिए अब अलग से कई अन्य टीमों का भी गठन किया है।