फरीदाबाद, 8 सितंबर (हप्र)
जिले में चौथे दिन मंगलवार को भी 266 नये पॉजिटिव केस आये। वहीं 181 रोगी कोरोना संक्रमण से ठीक हुए है। एक व्यक्ति की मौत कोरोना व अन्य बीमारियों की वजह से मौत हो गई। इसके साथ मरने वालों की संख्या अब 180 हो गई है। मंगलवार को जिले में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 79.8 दिन व रिकवरी रेट 89.7 प्रतिशत है। सैक्टर-29 निवासी 66 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना व अन्य बीमारियों की वजह से मौत हो गई। मंगलवार को 266 नये संक्रमित आए है। यह संक्रमित क्रमश: डबुआ कालोनी, जवाहर कालोनी, संजय कालोनी, एसजीएम नगर, एनआईटी-2, सेक्टर-49, सेक्टर-23, सेक्टर-22, शिवाजी नगर, शिव कालोनी, राजीव कालोनी, गौंछी, नंगला, ऊंचा गांव, भाटिया कालोनी, पल्ला, सैनिक कालोनी, अशोका एनक्लेव, सहित अन्य स्थानों से आए है। वहीं 181 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है।
34 मरीज गंभीर हालत में
उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी कोरोना डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में अब तक 95,655 लोगो को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 52178 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। 415 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 14432 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 310 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 999 पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 12,943 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 180 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें 34 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 4 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है। मंगलवार को जिले में 266 नये केस आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।