कैथल, 1 जनवरी (हप्र)
शनिवार को कैथल मेंं कोरोना संक्रमण का एक केस सामने आया है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 3 केस एक्टिव है जिनको होम आइसोलेशन में रखा गया है। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि जिले में 11254 कोरोना के मरीजों में से 10904 मरीज ठीक हो चुके हैं। डीसी ने बताया कि जिले मेेंं अब तक 13 लाख 64 हजार 520 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 7 लाख 80 हजार 340 व्यक्तियों को पहली डोज तथा 5 लाख 84 हजार 180 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। शनिवार को 3547 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ।