बिजेंद्र कादियान ने छोड़ी कांग्रेस, रविंद्र मच्छरौली भी आए साथ
पानीपत, 14 मार्च (निस)
कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह कादियान और समालखा से पूर्व विधायक रविंद्र मच्छरौली सोमवार को आप में शामिल हो गए। पानीपत के दोनों कद्दावर नेताओं ने दिल्ली में पार्टी ज्वाइन की। आप के जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक ने सनौली रोड स्थित जिला कार्यालय में सोमवार शाम को मीडिया से बात करते हुए बताया कि बिजेंद्र कादियान और रविंद्र मच्छरौली के पार्टी में शामिल होने से आप को मजबूती मिलेगी। दोनों नेताओं के पार्टी में शामिल होने के मौके पर राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता भी मौजूद रहे।
कादियान ने बताया कि वे आप की जनकल्याणकारी नितियों और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में करवाये जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर आप में शामिल हुए हैं। बिजेंद्र कादियान ने कहा कि 5 राज्यों के चुनाव में जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है और जो पार्टी जनता के हितों की आवाज उठाने में नाकाम रहे तो ऐसी कांग्रेस पार्टी में रहने का कोई लाभ नहीं है। उन्होंने समर्थकों से विचार-विमर्श करके ही आप में शामिल होने का फैसला लिया है।
बिजेंद्र कादियान
बिजेंद्र कादियान 1996 में नौल्था हलके से विधायक बने थे और बंसीलाल सरकार में मंत्री रहे। अब वे लंबे अरसे से कांग्रेस पार्टी में थे।
रविंद्र मच्छरौली
रविंद्र मच्छरौली 2014 विधानसभा चुनाव में समालखा हलके से निर्दलीय विधायक बने थे। वे 2024 में समालखा से ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे।