चंडीगढ़, 18 फरवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा में कोरोना के 83 और नये पॉजिटिव केस पिछले 24 घंटों के दौरान मिले हैं। इस दौरान पंचकूला में एक और व्यक्ति की जान संक्रमण की वजह से गई है। जिले में अभी तक महामारी की वजह से 148 लोग दम तोड़ चुके हैं। बृहस्पतिवार को 94 और मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। अब उन्हें एक सप्ताह के लिए होम क्वारंटाइन ही रहने को कहा गया है। मरीजों की संख्या 135 दिनों में दोगुणा हो रही है। प्रदेश में अभी तक कुल 2 लाख 25 हजार 294 हेल्थ एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। बृहस्पतिवार को 2091 को पहली और 8 हजार 491 वर्कर्स को दूसरी डॉज का टीका लगा। हिसार, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, झज्जर, पलवल, फतेहाबाद, जींद व नूंह में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है।